Site icon Ara Live

Crime News Ara: पंडाल के पास उत्सव मना रहे युवक को नशाखोर मनचलो ने मारी गोली, घायल का चल रहा ईलाज़

Crime News Ara: उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में मंगलवार की दोपहर सरस्वती पूजा में नाचने के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर दो गोलियाँ दाग दी। एक गोली दाहिने साइड पीठ से होते हुए सीने की तरफ से निकल गई और एक गोली हाथ में लगी है, जो छूकर निकली है। गश्ती पुलिस उसे ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर गई,जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है।

जख्मी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी रामचंद्र राम के 26 वर्षीय बेटा संटू राम है। संटू ने घायल हालत में बताया कि उसने अपने गांव के मुसहर टोली में दोस्तों के साथ मिलकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया था। इस दौरान वह गाने पर डांस कर रहा था। तभी चार की संख्या में नशा करने आए बदमाशों ने उसे गाली दे दी। संटू ने इसका विरोध करते हुए कहा कि तुम लोग यहां नशा करने के लिए क्यों आए हो, जाकर दूसरी जगह नशा करो। इसी बात को लेकर एक हथियारबंद बदमाश ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर दो गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उदवंतनगर थाना पुलिस को दी।

पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द से जल्द सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Exit mobile version