Crime News Ara: बहोरनपुर में सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार राय की हत्या और लूटकांड में शामिल विकास ठाकुर ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। लाइनर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। विकास ठाकुर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चक्की नवरंगा गांव का रहने वाला है। एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सीएसपी संचालक की हत्या में लाइनर की भूमिका निभाने वाला विकास ठाकुर ने मंगलवार को माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया।इस घटना में शामिल शूटर, साजिशकर्ता और अपराधियों को संरक्षण देने वाले पांच अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनके पास से लूटे गए चार लाख रुपए और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया गया था। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। दबाव बढ़ता देख उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
Crime News Ara: सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार राय हत्या व लूटकांड का लाइनर विकास ठाकुर ने पुलिसिया दबिश के बाद कोर्ट में किया सरेंडर

