Crime News Ara: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मुहल्ले में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट व चाकूबाजी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में 9 नामजद एवं 5 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।
एक पक्ष के अजय कुमार सिंह के बयान पर करमन टोला मुहल्ला निवासी राम कुमार यादव, उनके दो बेटे भोला यादव उर्फ रोहित यादव, गोलू यादव, पत्नी अनीता देवी एवं रिश्तेदार पल्लू यादव सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा साजिश के तहत घर में घुसकर अपने मां एवं पत्नी को मारपीट कर जख्मी व छेड़खानी करने एवं अपने बड़े भाई भीम कुमार सिंह को चाकू मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है।
जबकि, दूसरे पक्ष की अनीता देवी द्वारा अजय कुमार सिंह, भीम कुमार सिंह उसके भाई भीम कुमार सिंह,पत्नी कंचन कुमारी एवं भावह सुगंधी कुमारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा अपने घर के सामने आकर गाली-गलौज करते हुए पति को घर से बाहर बुलाकर पीटने व बीच-बचाव करने के दौरान खुद को एवं बेटे को मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत दोनों पक्षों से दो नाबालिग समेत चार को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक पक्ष के अजय कुमार सिंह एवं भीम कुमार सिंह को नोटिस देकर छोड़ दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

