फटाफट

Crime News Ara: मुठभेड़ के दौरान जख्मी हुए कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की इलाज के दौरान मौत, परिजनो ने किया हंगामा

Crime News Ara: भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जख्मी हुए कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। छोटू मिश्रा ने सोमवार को एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उसे पैर में गोली लग गई थी।

गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह मुठभेड़ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के समीप हुई थी। मृत अपराधी नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला निवासी जय प्रकाश सिंह का बेटा था।

मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया है, हंगामा कर रहे लोगों की पुलिस के साथ नोंकझोंक हुई, जिसके बाद प्रशासन ने परिजनों को लाठियों से पिटाई की और शव को सड़क से खींचकर सदर अस्पताल के अंदर ले चली गई।

जानकारी के अनुसार, 9 मार्च रविवार की देर शाम जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के समीप कौरा गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को बाइक सवार छोटू मिश्रा और बिपुल तिवारी गोली मारकर भाग रहे थे। जिसकी सूचना जगदीशपुर थाना पुलिस को मिली थी कि अपराधी नयका टोला के तरफ भाग रहे थे।

जिसके बाद पुलिस के जवाबी फायरिंग में छोटू मिश्रा के दाहिने जांघ में दो गोली लगी थी। जख्मी हालत में दोनों अपराधियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया । जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा था। जहां उसकी मौत हो गई है।

वहीं, अपराधी की मौत के बाद आक्रोशित परिजन और समर्थकों ने शव के साथ आरा सदर अस्पताल के बाहर शव को सड़क के बीचों बीच रखकर हंगामा कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि छोटू मिश्रा कई आपराधिक मामलों में शामिल था और उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह जख्मी हुआ और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस का कहना है कि छोटू मिश्रा के खिलाफ कई संगीन आरोप थे, जिसमें हत्या, लूट और रंगदारी की वारदातें शामिल थीं। पुलिस अब इस मामले में और भी जानकारी जुटा रही है।