Crime News Ara: उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा बेलाउर गांव में रविवार की रात छापेमारी कर अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देसी कट्टा एवं छह कारतूस बरामद हुआ.
इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी के बेलाउर गांव में एक संजीत कुमार उर्फ़ पप्पू सिंह नाम का व्यक्ति हथियार एवं कारतूस के साथ दिखा है. सूचना के सत्यापन उपरांत उदवंतनगर थाना पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा एवं छह कारतूस बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

