Crime News Ara: शहर के टाउन थाना क्षेत्र से पुलिस ने गोलू यादव हत्याकांड में 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल 2 देसी पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी राज ने की है।
आरोपियों की पहचान भलुहीपुर निवासी विवेक कुमार, मुफस्सिल थाना के दौलतपुर निवासी राकेश यादव और ललन बिंद के तौर पर हुई है। आर्म्स एक्ट के तहत अलग से FIR दर्ज हुई है।
इससे पहले 18 अप्रैल को भलुहीपुर मोहल्ला निवासी बच्चू यादव उर्फ बुचूल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो मुख्य साजिशकर्ता पंकज यादव का भाई है।
भलुहीपुर निवासी गोलू यादव अपने भाई दीपक के साथ गुरूवार की सुबह अखाड़ा मैदान में क्रिकेट खेलने गया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि उसके भाई ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई थी। एसपी के मुताबिक वारदात के बाद लाला यादव, विवेक समेत अन्य आरोपी नदी के रास्ते भागकर दौलतपुर चले गए थे।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गए मुख्य आरोपी विवेक यादव ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद हथियार दौलपुर में राकेश यादव और ललन बिंद के पास छिपा दिया था। दोनों की निशानदेही पर हथियार बरामद हुआ है। पुलिस टीम में दरोगा अरविंद, अमृत राज प्राजी, सुलेखा और सूरज कुमार शामिल थे। नामजद लाला यादव, पंकज यादव, छोटू यादव और दिनेश यादव की तलाश जारी है।


 
			 
			 
			 
			