Site icon Ara Live

Crime News Ara: खेत जोतने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों से पांच लोग जख्मी

Crime News Ara: ज़िले के चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव में मंगलवार को खेत जोतने विवाद को लेकर विवाद हुआ। इसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष ने धारदार हथियार से पिता और दो बेटों पर वार किया गया है।

घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग जख्मी हो गए। इसके बाद अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया, जिसके बाद ज़ख्मियों में तीन लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। दूसरे पक्ष के दो लोगों का इलाज स्थानीय पीएससी में कराया जा रहा है।

जख्मियों में चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी स्वर्गीय राम सकल राय के 61 साल के बेटे शिवनाथ राय, उनका दो बेटा ललीन राय (42) व संजीत बाबू राय (37) शामिल है। जबकि, दूसरे पक्ष है। उसी गांव के निवासी दो लोग शामिल हैं।

जमीन को लेकर चल रहा विवाद

संजीत बाबू राय ने बताया कि उनके पटीदार से ही पांच बिगहा जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। पाटीदारों को अपने हिस्से का खेत मिल चुका है। उसके बाद भी मेरे हिस्से के खेत पर अपना कब्जा जमाना चाहते है। मंगलवार को जब उनके बड़े भाई शिवनाथ राय अपने हिस्से की जमीन पर खेत जोत रहे थे।

पटीदार की ओर से उस जमीन पर जबरन खेत जोतने से मना किया जाने लगा। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। एक पक्ष के लोगों ने ललीन राय को पीटा। इसी को देखकर जब संजीत और उसके पिता शिव नाथ राय बीच बचाव करने आए तो पाटीदारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया ।

दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग जख्मी हो गए। दूसरी तरफ जख्मी संजीत बाबू राय ने अपने पट्टीदार के लोगों पर तीनों लोगों को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। बाहर पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version