Site icon Ara Live

Crime News Ara: अवैध हथियार और 345.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ़्तार, बहोरनपुर पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा

Crime News Ara: जिले के बहोरनपुर पुलिस ने लच्छू टोला ढेला बाबा स्थान के समीप छापेमारी कर अवैध हथियार एवं शराब के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ धर दबोचा। जबकि, दो फरार हो गए। इसकी जानकारी जगदीशपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विजय कुमार प्रसाद उर्फ सेठी बिहिया थाना के बेलवनिया गांव का निवासी है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस एवं 345.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

इस दौरान तीन बाइक भी जब्त की गई है। पकड़े गए तस्कर का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी की गई है। उन्होंने बताया कि भोजपुर एसपी राज के निर्देश पर लगातार अवैध हथियार और शराब बरामदगी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर अवैध शराब लेकर जाने वाले है। जिसके बाद थानाध्यक्ष सुशांत कुमार के नेतृत्व में लच्छू टोला ढेला बाबा स्थान के समीप सड़क पर घेराबंदी की गई।

जिसमें विजय कुमार प्रसाद को धर दबोचा गया। जबकि, दो भाग निकले। तलाशी में एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस एवं 345.6 लीटर अंग्रेजी टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध बिहिया थाना में वर्ष 2018 एवं 2022 से जुड़ा शराब तस्करी का दो एवं एक मारपीट का केस है।

Exit mobile version