Crime News: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 9.58 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 90,322 हजार नक़द रुपए और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान 45 वर्षीय अरविंद मिश्रा के तौर पर हुई है, जो सिकरहट्टा के नौआ गांव का रहने वाला है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद मिश्रा तस्करी के इरादे से अपने ठिकाने पर मौजूद है। इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था। बिहार एसटीएफ की टीम भी उसे काफी दिनों से ट्रैक कर रही थी। हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। इस बार एसटीएफ के सहयोग से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उसे धर-दबोचा।
पूछताछ के दौरान तस्करी के नेटवर्क और गतिविधियों के बारे में कई जानकारी मिली है। पुलिस को संदेह है कि इसके तार अंतरराज्यीय गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं। पूछताछ के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने और नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


 
			 
			 
			 
			