Site icon Ara Live

Crime News: दवा व्यवसायी से तीस हज़ार रुपए व मोबाईल की छिनतई, मोबाईल बरामद

Crime News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां बागीचे के पास शहर के एक दवा व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। हथियार का भय दिखा कर अपराधी दुकान बंद कर धोबहां बाजार से अपने घर आरा लौट रहे व्यवसायी से तीस हजार रुपये नकद और दो मोबाइल छीन कर भाग निकले। हालांकि बाद में पकड़े जाने के डर से अपराधियों द्वारा छीने गये दोनों मोबाइल को फेंक दिया गया, जिसे लोकेशन के आधार पर बलुआ स्थित खेत से बरामद कर लिया गया।

लूट की यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में रहनेवाले धोबहां थाने के कड़ारी गांव निवासी दीपक कुमार के साथ रविवार की रात करीब नौ बजे की है. उसे लेकर दवा व्यवसायी दीपक कुमार की ओर से सोमवार को मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उसमें दीपक कुमार की ओर से कहा गया है कि वह रोज की तरह रविवार की रात करीब नौ बजे धोबहां बाजार स्थित अपनी दवा की दुकान बंद कर बाइक से आरा लौट रहे थे. तभी सलेमपुर पथ पर बखरियां बागीचे के समीप पीछे से आ रहे दो बाइक सवार चार लोगों द्वारा धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया गया. उसके बाद हथियार के बल पर पैसे वाला उनका झोला और दोनों मोबाइल छीन लिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश धोबहां बाजार की ओर भाग निकले. दीपक कुमार के अनुसार उनके झोले में तीस हजार रुपए नगद के अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात भी था. बाद में उन्होंने उसी गांव के एक व्यक्ति के मोबाइल से डायल 112 को सूचना दी. उस पर तत्काल मुफस्सिल थाने की पुलिस और अपराधियों की खोज बीन शुरू की गयी. उसी क्रम में लोकेशन के आधार पर उनका दोनों मोबाइल बलुआ गांव के समीप बरामद किया गया.

Exit mobile version