Crime News: शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए रेप मामले में आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने नामजद FIR दर्ज कराई थी। मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित बच्ची का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया। साथ ही कोर्ट में भी 164 के तहत बयान कलम बंद कराया गया। इससे पूहले गुरुवार देर रात FSL की टीम मौके पर पहुंची थी। कमरे से ब्लड के सैंपल समेत कई सबूत इकट्ठा किए है।
घटना गुरुवार की है, जहां एक शक्स ने दरिंदगी की हद पार करते हुए घर में घुसकर 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत गंभीर है। घटना के बाद मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को सदर अस्पताल भेजा गया। यह घटना टाउन थाना इलाके की है।
पीड़िता की मां सरकारी टीचर हैं। बेटी LKG में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि आरोपी रिजवान पहले उसी के घर में दो बेटों और पत्नी के साथ रहता था। 6 महीने पहले उसने कमरा छोड़ दिया था। इस दौरान वो कभी नहीं आया। एक फोल्डिंग और टूटी हुई फ्रिज छोड़कर गया था। जिसे गुरुवार को लेने आया था। उस समय मैं बाथरूम गई थी। बेटी कमरे में अकेले थी। बहला-फुसलाकर दूसरे कमरे में ले गया और दरवाजा बंद करके घटना को अंजाम दिया।
भाकपा-माले ने स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग
शहर में 7 साल की बेटी के साथ गलत काम किया गया घटना के बाद भाकपा-माले ने जिला प्रशासन से इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग किया। भाकपा माले के लोगों ने बच्ची और उसकी मां से मिल घटना की जानकारी लिया। मिलने वालो में भाकपा-माले के जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, ऐपवा नगर सचिव संगीता सिंह, ऐपवा नगर अध्यक्ष शोभा मंडल और मनोज शामिल थे।

