Crime News: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव में मिठाई की दुकान पर पैसे से भरा बक्सा (गल्ला) छिनने के विवाद को लेकर तीन भाइयों को बदमाशों ने छनौटा, लाठी–डंडा से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया और तीनों जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी स्व. धर्म दयाल यादव के तीन बेटे 35 वर्षीय सुमंत कुमार, 32 वर्षीय आदित्य कुमार और 30 वर्षीय मुकेश कुमार यादव शामिल हैं। इधर, घटना की जानकारी देते हुए जख्मियों के चाचा बंशी यादव ने बताया कि भतीजे बहिरो लख के पास मिठाई का दुकान कई वर्षों से चलाते है। आज देर शाम गांव के ही दस की संख्या लड़कों ने दुकान का गल्ला छीनने का प्रयास किया जाने लगा। इसके बाद तीनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो उक्त लड़कों के द्वारा दुकान में रखे छनौटा, कलछुन और बांस के डंडे से बेहरमी से पिटाई कर दी गई। इसके बाद अन्य दुकानदारों की मदद से सभी बदमाशों को हटाया गया। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है।
ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि आदित्य यादव को काफी गंभीर चोटे आई है। सुमंत कुमार एवं मुकेश कुमार को भी शरीर के अलग–अलग हिस्सों में चोट आई है। तीनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है।

