Crime News: पटना एसटीएफ और भोजपुर के अजीमाबाद थाने पुलिस ने बुधवार को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव से छह देसी पिस्टल और 150 गोलियों की बड़ी खेप के साथ कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर कमरियां गांव निवासी काशी महतो उर्फ काशीनाथ सिंह का पुत्र अमन उर्फ राजकुमार उर्फ राज कपूर है।
पुलिस अधीक्षक राज ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अमन उर्फ राजकुमार उर्फ राज कपूर के घर से छह देसी पिस्टल, 150 कारतूस,12 मैगजीन, दो मोबाइल और तीन पासबुक के साथ एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार तस्कर करीब 15 सालों से हथियार की खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़ा है। उसका कनेक्शन आरा के अलावे पटना, रोहतास और बक्सर जिले से भी है। उसके खिलाफ पूर्व से जिले के अजीमाबाद, गड़हनी और रोहतास के कच्छवां थाने में चार मामले दर्ज हैं। गड़हनी और कच्छवां थाने में दर्ज तीनों कांडों में वह फरार चल रहा था। वहीं, अजीमाबाद थाने में 2018 में दर्ज हथियार तस्करी के मामले में भी वह चार्जशीटेड है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम एसटीएफ को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव में एक व्यक्ति के घर देसी पिस्टल और गोलियों की बड़ी खेप होने की सूचना मिली। एसटीएफ को यह भी सूचना मिली की हथियार की डिलीवरी होने वाली है। उस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ तुरंत अजीमाबाद पहुंची और पीरो डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से तस्कर अमन उर्फ राज कपूर के घर छापेमारी की। उस दौरान उसके घर से छह देसी पिस्टल, 150 कारतूस,12 मैगजीन, दो मोबाइल और तीन पासबुक बरामद किये गये। उसके बाद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस हथियार तस्कर के कनेक्शन को खंगालने में जुटी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार की खेप कहां से मंगायी गयी और कहां डिलेवरी की जानी थी। उसके लिए पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ उसके मोबाइल की भी जांच कर रही है। छापेमारी में अजीमाबाद थानाध्यक्ष निवास कुमार सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे।

