Site icon Ara Live

Crime News: 52 किलो गांजा के साथ तस्कर पकड़ाया, पुलिस के रोकने पर तेज भगाई कार तो हुआ शक

Crime News: भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र से पुलिस ने 52.245 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मौके से एक कार और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। तस्कर की पहचान छोटा सासाराम गांव निवासी अभय कुमार सिंह के तौर पर हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ओपी प्रभारी निवास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उजले रंग की कार से गांजा की खेप लाई जा रही है। इनपुट के आधार पर नाकेबंदी लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। एक कार को सासाराम गांव के पास रूकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी।

मौके पर मौजूद टीम ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। तलाशी में कार से 52 किलो गांजा मिला। 2 अलग-अलग बंडल में छिपाकर रखा गया था। तस्कर से पूछताछ की जा रही है। नेटवर्क और कार मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version