फटाफट

Crime News: पुलिस ने ड्रोन की मदद से पकड़ी अफ़ीम की खेती, 180.16 किलोग्राम डोडा एवं 02.015 ग्राम अफीम बरामद

Crime News: उत्पाद विभाग की टीम ने बहोरनपुर थाना के बिजली के डेरा दियारा, गणेश वाली (दामोदपुर) बधार में ड्रोन की मदद से छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती का खुलासा किया है। इसे लेकर जगदीशपुर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बहोरनपुर थाना में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी जानकारी सोमवार को जगदीशपुर DSP राजीव चन्द्र सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 16 बोरा में रखा 180.16 किलोग्राम डोडा एवं 02.015 ग्राम अफीम के पौधे का डंठल बरामद किया गया है। एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। प्राथमिकी में खेत मालिकों, ट्रैक्टर मालिक एवं धंधेबाजों को आरोपित किया गया है। DSP ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बहोरनपुर थाना के बिजली के डेरा दियारा, गणेश वाली (दामोदपुर) बधार में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है।

संबंधित थाना को सूचित करते हुए घेराबंदी की गई। चारों तरफ मक्का की खेती की गई थी। इसलिए कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद ड्रोन की मदद से सर्च आपरेशन चलाया गया। जिसके बाद मक्का के चारों तरफ बीच में अफीम की खेती पाई गई। जब टीम वहां पहुंची तो करीब पांच-छह बीघा के खेत में अफीम के पौधे का डंठल बरामद किया गया। साथ ही 16 अलग-अलग बोरे में डोडा बरामद किया गया।

साथ ही खेती में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। थानायध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय से खेत के स्वामियों एवं परिवहन विभाग से ट्रैक्टर आनर का पता लगाया जा रहा है। मालूम हो कि इससे पूर्व फरवरी में गीधा थाना क्षेत्र के खेसरिया इलाके में अफीम की खेती का पर्दाफाश हुआ था।