Site icon Ara Live

Crime News: परिजनों के साथ ही सोए थे बच्चे, एक बच्चे को ले भागे चोर, गीधा थाने में दर्ज हुआ मामला

Crime News: गीधा थाना क्षेत्र के पचैना मुसहर टोली से मंगलवार की तड़के सोये अवस्था में एक बच्चे की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर पीड़ित परिजन ने थाने में आवेदन देकर बच्चे की सकुशल वापसी की गुहार लगायी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीधा पंचायत के वार्ड 14 पचैना मुसहर टोली निवासी सुनील मांझी सोमवार की रात अपने दो बेटों चार साल के दीपक और तीन साल के अखिलेश और एक बेटी छह साल की नंदनी को लेकर घर से बाहर गली में सोये थे। मंगलवार की तड़के चार बजे के आसपास जब उनकी नींद खुली तो उनका छोटा बच्चा अखिलेश गायब था।

थाने को दिये गये आवेदन में सुनील मांझी ने कहा है कि मंगलवार की तड़के चार बजे के करीब वह अपने बच्चों के साथ सोये थे, तभी पचैना बाजार की ओर से एक चारपहिया वाहन से आये कुछ लोग मुहल्ले के कोने पर रुके और गाड़ी से उतर कर जहां वह सोये थे, वहां आये। टॉर्च की रोशनी में उन्हें सोता देख उनमें से एक ने उनके बच्चे को उठा लिया और गाड़ी में डालकर राजपूतान पचैना की ओर निकल गये। घटना के दौरान जगे मुहल्ले के ही नेपाली मांझी ने बताया कि एक चारपहिया वाहन आकर रुका और बच्चे को लेकर चला गया। हम लोगों ने सोचा कि पुलिस आयी है, इसलिए डर के मारे शोरगुल नहीं किया। बाद में जब बच्चे के पिता उठकर बच्चे को खोजने लगे तब बच्चे के चोरी हो जाने की बात खुली। इसके बाद मुहल्ले में हंगामा मच गया। लोग इधर-उधर बच्चे को ढूंढने लगे। थक-हार कर इसकी लिखित सूचना आवेदन के माध्यम से गीधा थाने को दी गयी। सूचना मिलते ही गीधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली। बाद में थानाध्यक्ष उमूस सलमा और सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर चोरी गये बच्चे के बारे में जानकारी जुटाई।

Exit mobile version