Site icon Ara Live

Crime News: अवैध बालू खनन समेत कई मामलों में वांटेड गुड्डू राय गिरफ़्तार, बिहार STF और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया ईनामी

Crime News: बिहार STF और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से जुड़े चर्चित मामलों में वांटेड और एक लाख रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ़्तार किया है। ओआकड़े गए बालू माफिया का नाम गुड्डू राय है। गुड्डु राय बबुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया राजापुर गांव का रहने वाला है। उसके पास से 2 मोबाइल और 1 बाइक बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान कोई हथियार नहीं मिला।

पुलिस के मुताबिक गुड्डू राय पर कोईलवर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन, गोलीबारी, पुलिस पर हमला, हत्या के प्रयास और कई अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज है। सबसे ज्यादा केस कोईलवर थाने में ही है। पुलिस मुख्यालय ने उसके आपराधिक नेटवर्क और खनन माफियाओं में वर्चस्व को देखते हुए एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने उसे गैंग का सरगना करार दिया है, जो सोन दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध बालू खनन और वर्चस्व की लड़ाई में वारदातों को अंजाम देता आ रहा था। एसटीएफ को उसके मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पटना से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की।

आपराधिक इतिहास ने बनाया ईनामी अपराधी

ज्ञात हो कि गुड्डू राय का नाम पिछले साल अवैध बालू खनन के वर्चस्व में हुई कमालुचक दोहरे हत्याकांड में प्रमुख रूप से सामने आया था। एक मई 2024 की देर रात कमालुचक गदहिया बालू घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। इस दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण(छपरा) जिले के चकिया गांव निवासी 20 वर्षीय विकास महतो और तुलसी राय के पुत्र 40 वर्षीय सुदर्शन राय की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, उसी गांव के पूर्णमासी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Exit mobile version