Site icon Ara Live

Crime News: सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन करने घुसे पटना ज़िले के चोर, छापामारी अभियान चला भोजपुर पुलिस ने पकड़ा

Crime News:  भोजपुर पुलिस ने शनिवार की रात 1:00 बजे से रात 3:00 बजे तक सोन नदी और अवैध बालू घाटों पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध बालू उत्खनन करने के अपराध में पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी पटना जिला में मनेर थाना क्षेत्र क्षेत्र के विभिन्न गांव के निवासी हैं। ये सभी अवैध रूप से भोजपुर जिला में घुसकर बालू उत्खनन कर रहे थे। सभी छापेमारी कोईलवर थाना क्षेत्र में हुई।‌

थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि खनन विभाग के चंदन कुमार-1, चंदन कुमार -2 और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सशस्त्र-बल के साथ छापेमारी हुई। सभी आरोपी नावों से सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन कर रहे थे। पुलिस ने दो नावों को भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पटना जिला के मनेर थाना अंतर्गत ग्राम-हल्दी छपरा धजवा टोला का विकास राय, मंटू राय, मनेर थाना के मुंशी टोला का मिथिलेश कुमार ठाकुर, हरेश कुमार राय,अनिल ठाकुर, दीपक कुमार, मनीष राय, प्रमोद कुमार, भीम कुमार राय, साधु राय, पंकज कुमार ठाकुर, दीपक कुमार हैं। इसके अतिरिक्त मनेर थाना के ही ग्राम-गौरैया स्थान नागा टोला के महानंद यादव, बिट्टू कुमार साव, दीपक महतो, मयंक कुमार, कुंदन कुमार साह , नितीश कुमार राय, अंकित कुमार साव, कुणाल कुमार महतो और हाथी‌टोला ‌के राजेश्वर सिंह, नागेंद्र ठाकुर, नगीना राय, बच्चू कुमार सिंह को‌ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों पर कोईलवर थाना में 317(2), 132 (/109/3(5) के तहत एफआईआर की गई है।

Exit mobile version