Site icon Ara Live

Crime News: सुमित सिंह हत्याकांड में दो की गिरफ़्तारी, रिमांड में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई

Crime News: भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुमित सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड पर लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसकी पहचान जवाहर टोला निवासी गुड्डू कुमार और करमन टोला निवासी रजनीकांत उर्फ गौतम कुमार के तौर पर हुई है।

गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इनकी FSL जांच कराई जाएगी। एसपी राज ने बताया कि मामले में अब तक छह लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इनमें से चार की गिरफ्तारी हुई है। जबकि जवाहर टोला निवासी उत्तम कुमार उर्फ बमबम समेत दो अन्य अभी फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसपी के मुताबिक अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। पकड़े गए आरोपियों में से दो पर कारोबारी की रेकी करने का आरोप है। पुलिस को तकनीकी और भौतिक साक्ष्य भी मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।

ज्ञात हो कि विगत 5 सितंबर की रात सुमित सिंह की हत्या हो गई थी। दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह अपनी गाड़ी से उतरकर घर की गली में प्रवेश कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड की वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया था। गोलीबारी के बाद शूटर हाईवे के रास्ते बक्सर की ओर भाग निकले थे।

Exit mobile version