Site icon Ara Live

Crime News: मन्नू हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

Crime News: 18 वर्षीय छात्र मन्नू हत्याकांड प्रेम-प्रसंग में हुआ है। इसका खुलासा बिहियां थाना पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रुपबांध निवासी गोलू कुमार, फिंनगी के चुन्नू यादव, दुसाधी टोला के प्रेम कुमार उर्फ सोनू और बिहिया नगर के पंचवटी नगर निवासी लक्की सिंह के तौर पर हुई है। सोनू फिलहाल मेला रोड इलाके में रहता था।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मन्नू का पहले एक डांसर से संपर्क हुआ था। बाद में सोनू भी उसी डांसर से जुड़ गया। इसी विवाद के कारण सोनू ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले मन्नू को गोली मारी और उसके बाद गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। मन्नू बुढ़वा वीर गांव वार्ड संख्या-एक निवासी सुरेश यादव का पुत्र था। नौवीं क्लास में पढ़ता था।

14 अगस्त की शाम हुआ था शव बरामद

घटना 11-12 अगस्त की रात की है। मन्नू अपने भाई संग बिहियां बाजार के पशु मेला में भैंस बेचने गया था। इसी दौरान उसका एक दोस्त वहां पहुंचा और उसे बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने लगातार तीन दिन तक उसी दोस्त से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। आखिरकार 14 अगस्त की शाम उसका शव बरामद हुआ।

मृतक के पिता सुरेश यादव ने 15 अगस्त को छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई थी। इसके बाद एसपी राज के निर्देश पर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और दरोगा उदय शंकर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जांच शुरू की। टीम ने छापेमारी कर चार आरोपियों को धर दबोचा, जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं।

इस कार्रवाई में बिहियां थाना पुलिस के अलावा डीआईयू की विशेष टीम भी शामिल रही। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। परिजन अब भी गमगीन हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Exit mobile version