Site icon Ara Live

Crime News: मोबाईल चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के चार सदस्य, चोरी और झपटमारी किए 24 फोन बरामद

Crime News: भोजपुर पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र समेत अलग-अलग जगहों से हुई है।उनके पास से चोरी किए गए 24 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोहतास जिले के काराकाट थाना के कोपा गांव निवासी गिरोह का मास्टर माइंड दीपक पांडेय, शाहपुर थाना के इटवा निवासी ब्रजेश कुमार, चौरी थाना के धर्मपुर निवासी अंकित कुमार सिंह और आरा के बैंक कॉलोनी निवासी सत्यम कुमार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह गिरोह नवादा थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटनाओं में शामिल है। उसी आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर बैंक कॉलोनी स्थित सत्यम के घर छापेमारी कर चोरी और लूटे गए मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि गिरोह लूटे गए मोबाइल ग्रामीण इलाकों में 4 से 5 हजार रुपए में बेच देता था।

पकड़े गए अपराधियों में तीन का है आपराधिक इतिहास

सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दीपक, ब्रजेश और अंकित पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। दीपक पर आरा, नवादा में 2, काराकाट थाना में 3, ब्रजेश पर नवादा में 1, काराकाट में 2 और अंकित पर नवादा में 2 मामले दर्ज हैं। ये सभी मामले 2023 से 2025 के बीच दर्ज हुए हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह आरा समेत आसपास के जिलों में सक्रिय था। लगातार हो रही वारदात से लोग दहशत में थे। मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। बरामद मोबाइल और गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से जिले में मोबाइल लूटकांड की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगेगी।

Exit mobile version