Site icon Ara Live

Crime News: मोबाईल व नक़दी लूटकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, पाँच गिरफ़्तार

Crime News: मुफस्सिल थाना पुलिस ने नकदी और मोबाइल लूटकांड मामले में लाइनर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटा गया एक मोबाइल समेत चार मोबाइल एवं लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी विजय सिंह का पुत्र आकाश कुमार, बंगाली राय का पुत्र कमलेश कुमार, रमता राय का पुत्र धनजीत कुमार, गोविंद सिंह का पुत्र राजू कुमार सिंह एवं कलेक्टर सिंह का पुत्र विशंभर सिंह शामिल हैं।

सभी की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव से गुरुवार की रात की गयी है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने शुक्रवार को दी।

एसपी ने बताया कि छह जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव निवासी शंभू सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह स्कूटी से अपनी बुआ के घर बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव जा रहे थे। इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरिया रोड में तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने उनसे 20 हजार रुपये नकद, सोने की चेन एवं मोबाइल छीन लिया था। इस संबंध में भुक्तभोगी के लिखित आवेदन पर थाने में तीन अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर डीआइयू एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष के द्वारा लूटकांड में शामिल लाइनर समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version