Site icon Ara Live

Crime News: बालू स्टॉक चालान कार्यालय में लूटपाट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, 2 लाख 66 हजार की हुई थी लूट

Crime News: भोजपुर में संदेश थाना पुलिस ने बालू स्टॉक चालान कार्यालय में लूटपाट मामले में 2 अपराधियों की गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हथियार के बल पर 2 लाख 66 हजार की लूट हुई थी।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी बंटी कुमार और चरपोखरी बड़हरा के आजाद कुमार के तौर पर हुई है। बंटी कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या और आर्म्स एक्ट मामले में चार्जशीटेड रह चुका है। एसपी राज ने इसकी पुष्टि की है।

संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कांड से जुड़े कुछ नकदी, बक्सा और कागजात पूर्व में बरामद किए जा चुके हैं। गिरफ्तार बंटी कुमार ने 13 जून 2022 को नारायणपुर के चौरिया गांव के पास सोनू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में जेल जा चुका है।

ज्ञात हो कि  विगत 29 जून को सुबह करीब साढ़े तीन बजे तीन हथियारबंद अपराधी पंडुरा- देउआर रोड स्थित बालू स्टॉक चालान के ऑफिस पहुंचे थे। हथियार के बल पर दो लाख 66 हजार से लूटकर फरार हो गए थे। संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इसमें बडीहा गांव निवासी रोहित कुमार और चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी शुभम कुमार को नामजद किया गया था। इस मामले में अब तक सात अपराधियों की पहचान हुई है। जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Exit mobile version