फटाफट

Crime News: धनबाद से कुख्यात बुचुल यादव गिरफ़्तार, फ़ायरिंग और हत्या समेत सात कांडो में है आरोपित

Crime News: भोजपुर पुलिस ने शहर के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त हत्या और फायरिंग सहित आधा दर्जन कांडों में आरोपित है। वह नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा निवासी मंहगू यादव का पुत्र बुचुल यादव है। उसे सोमवार को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है।

बुचुल यादव जून महीने में चंदवा मुहल्ले में फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था। उसके अलावा वह बक्सर निवासी पुलिस हवलदार के बेटे के हत्या सहित मर्डर के दो कांडों और पुलिस पर फायरिंग करने सहित छह अन्य मामलों में आरोपित रहा है। सभी मामले भोजपुर ज़िले के नगर और नवादा थाने में दर्ज हैं।

भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 जून की रात केस सुलह करने के लिए दबाव बनाने के लिए चंदवा निवासी सोमारू यादव के घर के बाहर फायरिंग की गयी थी। उसे लेकर सोमारू यादव की ओर से बुचुल यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद से ही बुचुल यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में उसके धनबाद में होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार बुचुल यादव के खिलाफ 2023 में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा उमा नगर में रहनेवाले हवलदार नागेंद्र सिंह के पुत्र ओमकेश सिंह की हत्या, 2021 के सितंबर में सदर अस्पताल के गेट पर माले नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र विजय कुमार की गोली मारकर हत्या करने और भागने के दौरान बड़ी मठिया के पास ट्रैफिक पुलिस पर फायरिंग करने सहित छह मामले दर्ज हैं।