Site icon Ara Live

Crime News: जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, 11 जुआरी गिरफ़्तार

Crime News: शहर के टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर जुआ के अड्डा पर धावा बोला। इस दौरान जुआ खेलते 11 लोगों को दबोच लिया गया। उनके पास से 10345 रुपये नकद, आठ मोबाइल, एक बॉन्टन, दो डैशबोर्ड, तीन कैलकुलेटर एवं एक स्टेपलर बरामद हुआ।

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि टाउन थाना क्षेत्र में गुप्त स्थान पर जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद टाउन थाना को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। टाउन थाना की पुलिस ने शहर के रौजा मोहल्ला, जेल रोड मिश्र टोला एवं तरी मुहल्ला में जुआ के अड्डों पर छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई से जुआ एवं सट्टा खेलने वालों में हड़कंप व्याप्त है।

Exit mobile version