फटाफट

Crime News: छात्रों के बीच हुए चाकूबाज़ी में चार घायल, स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद

Crime News: आरा में चाकूबाजी में 2 भाई समेत चार लोग घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन दिन पहले स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना टाउन थाना क्षेत्र के जैन स्कूल स्थित वी-मार्ट के पास की है।

घायलों की पहचान चंदवा पानी टंकी निवासी कमलेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार, रविंद्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, मुफस्सिल के गनौली निवासी विमलेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निखलेश कुमार के तौर पर हुई है। चौथा घायल मौलाबाग का रहने वाला है। शुभम कुमार और निखलेश चचेरे भाई हैं। राजीव कुमार को जांघ के पिछले हिस्से, शुभम कुमार को गर्दन के पास और निखिलेश को बाएं हाथ में चाकू लगा है।

घायल राजीव कुमार ने बताया कि मेरे दो छोटे भाई सुमित कुमार और अमित कुमार जैन स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ते हैं। शुक्रवार को बेंच पर बैठने को लेकर स्कूल के एक छात्र से झगड़ा हुआ था। दोस्तों के साथ मिलकर मेरे भाइयों को मारा था, लेकिन बात उसी समय खत्म हो गई थी।

हालंकि, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।