Crime News: मद्यनिषेध विभाग ने गुप्त सूचना पर 6 लाख रुपया मूल्य का विदेशी शराब जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर जिले में शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक स्कार्पियो में विदेशी शराब आरा लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद सहायक आयुक्त ने निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम बनाई।
टीम ने बक्सर-पटना एनएच-922 पर रतनपुर ओवरब्रिज के पास उक्त स्कॉर्पियो को पकड़ा और स्कार्पियो की जांच की। जांच में स्कार्पियो से 450.540 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। स्कार्पियो का नंबर JH02BF-8494 है। वाहन चालक रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। वह कौशिक दुलारपुर गांव का रहने वाला ददन यादव का पुत्र है। रंजीत कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो से भरी शराब हमको बक्सर में यूपी बिहार के बॉर्डर पर बुलाकर आरा लाने के लिए दिया था।
जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है। शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाई जा रही थी। छापेमारी टीम में निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

