Site icon Ara Live

Crime News: अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद, बोली- ज़बरन गाड़ी में बैठा लिया गया था, दो दिन से रखा था बंद

Crime News: आरा मुफस्सिल थाना पुलिस ने चिंतकुंडी गांव से एक युवती को बरामद किया गया। युवती टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके बयान के अनुसार उसका अपहरण हुआ था। उसने बताया कि 23 मई की शाम वह बुढ़िया माई मंदिर के पास एक मेडिकल दुकान पर दवा लेने गई थी। उसी दौरान चिंतकुंडी गांव के पारस यादव ने उसका हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपने गांव ले गया।

युवती ने अनुसार, गांव पहुंचने के बाद पारस यादव ने कहा कि जब तक उसके पिता केस का सुलह नहीं करेंगे, वह उसे नहीं छोड़ेगा। 10 महीने पहले युवती के पिता ने टाउन थाना में पारस यादव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था।

रविवार को पारस यादव के पिता सूर्यनाथ यादव ने डायल 112 पर कॉल कर बताया कि उनका बेटा पारस यादव जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सूर्यनाथ यादव ने बताया कि पारस यादव दो दिन से एक लड़की को घर में रखे हुए है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पारस ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में सूर्यनाथ की हाथ की अंगुली कट गई। पुलिस ने पारस यादव और युवती को थाने लाकर पूछताछ शुरू की है। आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।

मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।युवती के परिजन को भी थाना पर बुलाया गया है। इसके 10 माह पहले भी टाउन थाना में पारस यादव पर युवती के पिता द्वारा अपहरण का केस करने की बात आ रही है। टाउन थाना से भी इस मामले में संपर्क बनाया गया है। घटना की जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

Exit mobile version