Crime News: भोजपुर पुलिस ने छिनतई मामले में कोढ़ा गैंग के सदस्य के घर छापेमारी की। मौके से 4.90 लाख रुपए बरामद हुआ है। 13 मई को नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिम ओवर ब्रिज के पास वारदात को अंजाम दिया था। बरामद रुपए पीड़ित को सौंप दिया गया है।
इस मामले में कोढ़ा गैंग के सुमित कुमार यादव और उसके 2 साथियों की तलाश की जा रही है। सुमित कटिहार जिले के जुरावगंज-नया टोला का रहने वाला है। सदर एएसपी परिचय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि 13 मई को बक्सर के अरख निवासी सुमंत कुमार सिंह अपने ससुर लाल साहेब सिंह के साथ कतीरा एसबीआई बैंक पहुंचे थे। बैंक से चार लाख 90 हजार रुपए निकाला। निकासी करने के बाद प्लास्टिक के थैले में रुपए रखकर बैंक से बाहर निकले। ई-रिक्शा पकड़कर घर जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने ओवर ब्रिज के पास झपटा मारकर थैला छीन लिया।
फुटेज को एसटीएफ कोढ़ा सेल के पास भेजा गया। जांच के दौरान कोढ़ा गैंग के सुमित यादव की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद एक टीम को कटिहार भेजा गया। छापेमारी में सुमित के घर से 4 लाख 90 हजार रुपए बरामद हुआ। इस बीच वो भाग निकला। इससे पहले भी भोजपुर पुलिस ने दो घटनाओं में कोढ़ा गैंग के पास से 3 लाख 49 हजार रुपए बरामद किया था।


 
			 
			 
			 
			