फटाफट

Crime News: मोबाईल छिनतई करते बदमाशों ने चलती ट्रेन से लड़की को दिया धक्का, हालत गम्भीर

Crime News: रविवार को मोबाइल छीनने के दौरान बदमाशों ने एक लड़की को चलती ट्रेन से फेंक दिया। लड़की को सिर, सीने और पीठ में चोटें आईं हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना आरा-सासाराम रूट पर हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की ने मोबाइल छीनने का विरोध किया था। इससे नाराज होकर उन्होंने उसे धक्का दे दिया।

घटना के बाद लड़की 20 मिनट पर रेलवे ट्रक पर पड़ी रही। डायल 112 की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की सूचना मिलते ही रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर, एडिशनल SP प्रशांत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट अली हसन अस्पताल पहुंचे। पीड़िता से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली है।

पीड़िता की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कामेश्वर सिंह की बेटी तनु कुमारी(20) के तौर पर हुई। तनु के भाई शशि रंजन कुमार ने बताया- ‘चेहरे के लिए होम्योपैथी दवा लेने के लिए बहन आरा जा रही थी। पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया।’

‘पीरो स्टेशन पर उसने सासाराम-पटना पैसेंजर पकड़ी थी। आरा स्टेशन से कुछ दूर पहले पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया।’

रेलवे के एडिशनल SP एसपी प्रशांत कुमार ने बताया- ‘ट्रेन से नीचे फेंकने की सूचना मुझे नहीं मिला है। चोर की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रहा है।’ वहीं, असिस्टेंट कमांडेंट अली हसन ने बताया- ‘अस्पताल में घायल लड़की से बातचीत हुई है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।