Crime News: ज़िले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव में 15 कट्ठा जमीन पर कचरा फेंकने का विवाद हुआ। इसको लेकर सोमवार की देर शाम पड़ोसियों ने चाचा और भतीजे की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पड़ोसियों ने पीतल के लोटे से सिर पर हमला किया है। पड़ोसियों की मदद से मामले को शांत कराया गया।
जख्मी को आनन-फानन इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों के देखरेख में इलाज कराया जा रहा है। ज़ख्मियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र रजक के 39 साल के बेटे सुनील रजक और दिलीप रजक के 26 साल के बेटे दीपक कुमार शामिल है।
पहले भी हुई थी लड़ाई
घटना की जानकारी देते हुए सुनील ने बताया कि उसने अपने घर के आगे 15 फीट जमीन छोड़ा है। इसी जमीन के तरफ उनके पड़ोसियों ने दो महीने पहले घर का छज्जा निकाला। उसे दौरान भी उन लोगों में झगड़ा किया था। लेकिन, पंचायत स्तर से मामले को शांत कर दिया गया।
फीट जमीन पर पड़ोसी पूरा कचरा फेंक रहे थे। सुनील ने जब कहा कि मेरी भतीजी को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे हैं। आप लोग यहां पर कचरा नहीं फेंके। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और उक्त पड़ोसियों ने चाचा भतीजा पर जानलेवा हमला करते हुए सिर फोड़ दिया गया।
दोनों चाचा-भतीजे का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कहा कि दोनों के सिर पर हमला किया गया है, जिससे काफी खून का रिसाव हुआ है। प्राथमिक उपचार कर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी है।


 
			 
			 
			 
			