Site icon Ara Live

Crime News: हत्या के प्रयास मामले में फ़रार चल रहे एक आरोपी को बड़हरा पुलिस ने दबोचा

Crime News: भोजपुर के बड़हरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार एक आरोपी को धर दबोचा। यह आरोपी लगभग दो साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के एकौना गांव स्थित उसके घर से हुई।

गिरफ्तार आरोपित अभिषेक कुमार बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव का निवासी है। बता दें कि 21 अगस्त 2022 को एकौना गांव स्थित गंगा नदी घाट के दियारा क्षेत्र में नाव से वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी। लाठी-डंडे चले थे। जिसे लेकर उस समय के वर्तमान थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई थी। पहले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि, अभिषेक कुमार उस समय से फरार चल रहा था।

Exit mobile version