Crime News: साइबर सेल थाना की टीम ने 12 घंटे की छापेमारी में साइबर ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड सौरभ कुमार समेत तीन ठगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए ठगों में सौरभ कुमार, अभय कुमार और अमन कुमार शामिल हैं। तीनों आरा टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले है और पटना में फर्जी ऑफिस चलाते थे। सौरभ को संदेश थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा के पास से, अभय को दानापुर से 8 किलोमीटर दूर मुस्तफापुर सौरव नगर के पास से और अमन को दानापुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार ठगों के पास से 5 मोबाइल, 1 वाई-फाई राउटर, 1 डीवीआर, 13 चेकबुक, 1 पावर बैंक, 7 एटीएम कार्ड, 3 स्कैनर, 2 पर्स, 3 पासबुक, 8 मोहर और कई संस्थाओं से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं।डीएसपी स्नेह सेतु ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को वालीगंज निवासी सूरज कुमार ने साइबर थाना में शिकायत दी थी।
उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को शाम 5:20 बजे उनके खाते से 50 हजार रुपये कट गए। इस पर भोजपुर साइबर थाना में सनहा संख्या 490/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। मनी ट्रेल और केवाईसी की जांच के बाद 7 जुलाई 2025 को कांड संख्या 47/25 दर्ज किया गया।
एसपी के निर्देश पर टीम की गई थी गठित एसपी राज के निर्देश पर डीएसपी स्नेह सेतु के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। इसमें अवर निरीक्षक गांधी नाथ पाठक, स्वाति रानी, सिपाही अमरेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार, अतिश कुमार और तकनीकी टीम शामिल थी। टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के आधार पर दो आरोपियों को पटना से और एक को आरा के संदेश से गिरफ्तार किया।पूछताछ में तीनों ने ठगी की बात कबूल की। इनके खातों पर कई राज्यों से एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायतें दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि तीनों पटना में ईटीएसवाई ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी सर्विसेज के नाम से ऑफिस चला रहे थे। यह कंपनी अमन कुमार के नाम से रजिस्टर्ड थी, लेकिन संचालन सौरभ करता था। सौरभ ने अपना नाम बदलकर ब्राइडेन जोबियार और अमन ने एलेक्स दादा रख लिया था। इसी नाम से गिरोह चला रहे थे।

