Site icon Ara Live

Crime News: शहरी मुहल्ले से महिला समेत नशे के दो तस्कर गिरफ़्तार, 86.68 ग्राम हीरोइन बरामद

Crime News: टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला से दो हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तस्करों में पुष्पा देवी पति उमेश माली और बिट्टू भगत पिता उमेश माली है। दोनों रिश्ते में मां और पुत्र है और वर्षों से हीरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त थे। एएसपी परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि टाउन थाना के थानाध्यक्ष देवराज राय ,अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और थाना की पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला में छापामारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से 86.68 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है कि उनके द्वारा हीरोइन कहा से खरीद कर लाया जाता था और कहां सप्लाई दिया जाता था। पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

गिरफ्तार तस्करों के पूर्व के भी आपराधीक इतिहास का पुलिस पता लगा रही है। भोजपुर जिला हीरोइन तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। 1 जून 2025 को नवादा थाना के थानाध्यक्ष विपिन बिहारी और एसटीएफ के द्वारा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला और आसपास में लगातार 13 घंटा छापामारी अभियान चलाकर लगभग 6 करोड़ रुपए मूल्य के 2 किलो 107 ग्राम हीरोइन बरामद किया था। साथ ही पुलिस ने अंतरराज्यीय हीरोइन तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के आनंदनगर मोहल्ला से पुलिस ने छापामारी कर बुधवार की रात एक पिस्टल और 5 कारतूस के साथ एक पूर्व फौजी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फौजी रतनजय तिवारी है। वह कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ के निवासी रामाकांत तिवारी का पुत्र है और वर्तमान में आनंदनगर मोहल्ला में अपने मकान में रहता है।

Exit mobile version