Crime News: ज़िले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौकीपुर गांव में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। बुलेट बाएं साइड गर्दन में लगी और दूसरे तरफ से निकल गई। आनन- फ़ानन में घायल को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित अस्पताल ले ज़ाया गया। घायल की पहचान गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौकीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय विष्णु यादव है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल पासवान नाम के ऑटो चालक का ऑटो वार्ड सदस्य रविश पासवान की बाइक में सट गया था। इसी बात को लेकर दोनों झगड़ने लगे। वार्ड सदस्य ने अपने अन्य लोगों को बुला लिया और मारपीट होने लगी। जिसमें विष्णु का भाई बीच-बचाव में गया था। जब भाई की पिटाई होने लगी तो विष्णु उसे बचाने गया था। इसी बीच फायरिंग हुई और विष्णु को गोली लग गई।
घायल विष्णु यादव ने बताया कि मेरा भाई से चौकीपुर बगीचे में झगड़ा हो रहा था। तभी मैं वहां पहुंचा। बदमाश रवि रंजन उर्फ एवेंजर ने गोली चला दी। विष्णु ने चौकीपुर गांव निवासी नंदजी पासवान के बेटे रवि रंजन उर्फ एवेंजर पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली गर्दन में बाएं साइड लगी थी जो दाहिने साइड से आरपार हो गई थी। गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया था। उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। हालांकि उसे अभी 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

