Site icon Ara Live

Crime News: महिला से कर रहे थे ठगी, शोर मचाने पर पुलिस ने पकड़ा, अंतरराज्यीय ठग गिरोह का मुख्य अभियुक्त गिरफ़्तार

Crime News: भोजपुर पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज दुर्गा मंदिर के पास से सोमवार की दोपहर हुई। गिरफ्तार अभियुक्त बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के मुरार गांव निवासी सवाली राम का पुत्र वीरेंद्र राम है।

गिरफ्तार अभियुक्त से टाउन थाना पुलिस ने सोने का कान के टॉप्स एवं जिउतिया बरामद किया। उसके पास से एक बाइक को भी जब्त किया गया है। इसकी जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने मंगलवार को दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर सारण (छपरा) जिले के निवासी अकलू महतो की पत्नी शीला देवी अपना इलाज करने को लेकर टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित डॉक्टर के पास आयी थी। उसी दौरान वहाँ दो व्यक्ति आये और उनसे बोले कि आपका 25 हजार रुपये गिरा है। उनके झाँसे में आने के बाद दोनों ठगों ने उन्हें जबरदस्ती बगल की गली में ले गये और उससे कहा कि कान के सोने का टॉप, जिउतिया एवं सोने चांदी का जो भी गहने हैं, उन्हें झोला में डाल दो। वे दोनो उनके हाथ से झोला लेकर भागने लगे। महिला के शोर मचाने के बाद शिवगंज दुर्गा मंदिर स्थित पुलिस के द्वारा वीरेंद्र राम को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि भागा उसका साथी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के जीपुर गांव निवासी दिनेश राम का पुत्र उमेश राम है। इस संबंध में शीला देवी द्वारा टाउन थाना में दोनों के खिलाफ ठगी करने के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कराई गयी है।

Exit mobile version