फटाफट

Crime News: बकाए पैसे के विवाद में बदमाशों ने युवक का काटा गला, गम्भीर स्थिति में पटना रेफ़र

Crime News: ज़िले में मंगलवार की देर शाम बकाए पैसे के विवाद को लेकर धारदार हथियार से एक युवक का बदमाशों ने गला काट दिया। जमीन पर गिर खून से लथपथ  छटपटाते देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

आनन फ़ानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए अगिआंव PHC में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, स्थिति को नाजुक देखते हुए आरा सदर अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया।

मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव का है। युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के मढनपुर गांव निवासी स्व.ईश्वर दयाल सिंह का 34 साल का बेटा संभल यादव है। संभल यादव ने बताया कि आठ दिन पहले उसने अपने गांव के ही राजमिस्त्री ओम प्रकाश से अपने घर का एक कमरा बनवाया था। जिसका 11 सौ रुपया मजदूरी बकाया था। ओमप्रकाश ने उससे अपना 11 सौ बकाया रुपए की मांग की थी। उसने कहा कि मुझे पांच-छह दिन का वक्त दो मैं तुम्हें इंतजाम करके दे दूंगा।