Site icon Ara Live

Crime News: प्रभा शंकर हत्याकांड में FIR के बाद हुई एक गिरफ़्तारी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Crime News: भोजपुर में प्रभा शंकर हत्याकांड में FIR दर्ज कर ली गई है। जमीन विवाद में चाचा और चचेरे भाई ने पीट-पीटकर मार डाला था। मृतका की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर सदानंद तिवारी और दोनों बेटे पंकज तिवारी, विकास तिवारी समेत 5 को नामजद किया गया है। इस मामले में आरोपी विकास तिवारी की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सुनीता देवी ने बताया कि गुरुवार रात को मेरे पति अपने दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान बड़े चाचा सदानंद तिवारी और उनके बेटे लाठी-डंडा लेकर पहुंचे। बिना कुछ कहे मारने लगे। पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। किसी तरह से पति को पहले पीएचसी लाया। इसके बाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जान नहीं बची। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version