Site icon Ara Live

Crime News: पैसे के विवाद में भाई ने भाई पर किया चाकू से हमला, भाभी को भी किया घायल

Crime News: ज़िले के करनामेपुर थाना क्षेत्र में पैसों के विवाद में भाई ने भाई पर चाकू से हमला कर दिया। लाठी-डंडे से भाभी की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना छोटका बिशुपुर गांव की है।

घायलों की पहचान मुनीब यादव(35) और उनक पत्नी ऊषा देवी(30) के तौर पर हुई है। मुनीब के चेहरे और उंगली में चोट लगी है, जबकि ऊषा देवी के बाएं हाथ की एक उंगली कट गई है।

पीड़िता ने बताया कि 1 साल पहले हमलोग हिमाचल प्रदेश में रहते थे। मेरे पति वहां दवा कंपनी में पैकिंग का काम करते थे। उस समय उनके पिता हरेराम यादव ने चार कट्ठा जमीन खरीदा था। जमीन खरीदने के लिए कर्ज के तौर पर 4 लाख रुपए दिया था। उसे माँगने पर देने से इनकार करते हुए लड़ाई की। बाद में मेरी ससुर के कहने पर ही देवर और जेठ ने मेरे पति और मुझे मारा।

डॉक्टर ने बताया कि मुनीब के गाल के पास 5 टांके लगे हैं। महिला के हाथ में चोटें आई हैं। युवक खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version