Site icon Ara Live

Crime News: पेंट्रीकार कर्मी पर गोलीबारी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुराने विवाद में मारी थी गोली

Crime News: आरा के नवादा थाना क्षेत्र में पेंट्रीकार कर्मी पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राकेश कुमार मिश्रा उर्फ धीरज कुमार के बयान पर न्यू करमन टोला निवासी सूरज कुमार, बादल कुमार को नामजद और दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सूरज और बादल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं।

घायल राकेश मिश्रा ने बताया को बुधवार को उसके दोस्त भोला यादव ने दो लोगों पर चाकू से हमला किया था। इस मामले में मुझे भी आरोपी बनाया गया था। मेरे पर झूठा केस दर्ज किया गया था। जान से मारने की धमकी दी गई थी।

रविवार देर शाम एक दोस्त के साथ बस स्टैंड स्थित होटल में खाना लेने गया था। इस बीच बाइक से सूरज और बादल पहुंचे। उसके साथ दो साथी पैदल ही आए थे। सूरज ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर गोली मार दी।

करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी राकेश मिश्रा उर्फ धीरज मिश्रा (25) आरा स्टेशन पर पेंट्री में काम करता था। वह न्यू करमन मोहल्ले में किराए के घर में रह रहा था।

Exit mobile version