फटाफट

Crime News: दो भाइयों ने मिलकर छोटे भाई की कर दी हत्या, लव मैरेज की वजह से घर में रहता था तनाव

Crime News: भोजपुर में 2 भाइयों ने मिलकर छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दोनों भाई पूर्व से हीं एक शादीशुदा महिला से शादी करने की वजह से तीसरे भाई से नाराज थे। घटना टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले की है।

मृतक की पहचान भलुहीपुर मीराचक मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद मुन्ना के तौर पर हुई है। वह पेशे से डेंटिंग मिस्त्री था। बिहिया नगर के गुप्ता मंडी इलाके में अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराए पर रहता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  मुन्ना रविवार सुबह अपने घर मीराचक स्थित भलुहीपुर आया था। दिन में परिवार के सदस्यों से सामान्य बातचीत हुई। देर शाम शादीशुदा महिला से शादी करने की बात को लेकर घर में विवाद बढ़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई सिकंदर और बड़े भाई सोनी अंसारी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

सीना और पीठा पर सात से आठ वार किए। खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में मोहल्ले के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाय। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बड़े भाई सोनी अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। छोटे भाई सिकंदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी देवराज राय के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पारिवारिक तनाव और मृतक की पत्नी से जुड़ा विवाद है। हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है। जांच के लिए FSL लैब भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने भी पारिवारिक तनाव को कारण बताया। कहा कि मुन्ना के भाइयों को उसका एक शादीशुदा महिला से विवाह करना पसंद नहीं था। परिवार की इज्जत के खिलाफ लगता था। इसी वजह से दोनों भाइयों के मन में उसके लिए नफरत पनप रही थी, जिसका अंत इस खौफनाक हत्या के रूप में हुआ। मुन्ना छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।