Site icon Ara Live

Crime News: दहशत फैलाने के लिए मनचलों ने दुकान पर की फ़ायरिंग, 4 गिरफ़्तार

Cirme News: भोजपुर के नावादा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दुकान पर फायरिंग मामले में 4 बदमाशों को पकड़ा है। एक आरोपी नाबालिग है। तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है। सिगरेट के पैसे को लेकर दुकानदार से विवाद हुआ था। जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी।

गिरफ्तार बदमाश नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार, दीपक कुमार ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। श्रीटोला से नीतीश कुमार उर्फ ढेला, दीपक कुमार और डुमरिया से हिमांशु कुमार की गिरफ्तारी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी 10 जुलाई को शिवगंज मोहल्ले स्थित लक्ष्मी स्टोर पर सिगरेट खरीदने आए थे। पैसे मांगने पर दुकानदार से विवाद हो गए। बात बढ़ने गोली चला दी। दुकानदार ने 20 हजार रुपए लूटने का भी आरोप लगाया था। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ था।

Exit mobile version