Crime News: बुधवार को जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया। मारपीट में दोनों ओर से पिता-बेटे सहित 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तब किसी तरह मामला शांत हुआ।
घायलों में एक पक्ष के उपेंद्र कुमार सिंह, उनका बेटा छोटू कुमार, भाई विजय यादव है। वहीं, दूसरे पक्ष से रवि कुमार यादव और उनका चचेरा भाई रोहित यादव है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव की है।
एक पक्ष के उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 1 एकड़ 3 डिसमिल जमीन को लेकर कुछ महीने से विवाद चल रहा। पहले पक्ष ने अपने हिस्से की जमीन पर घर बना लिया है। जब हम लोग घर बनाने लगे उन लोगों ने हमें मना कर दिया।
जबकि दूसरे पक्ष के रवि कुमार यादव ने बताया कि वे लोग मेरे हिस्से की जमीन में घर बना रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हो गई।
दोनों पक्षों ने शिकायत स्थानीय थाना की पुलिस से की है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।


 
			 
			 
			