Crime News: जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा समेत 2 लोगों को गोली मार दी। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले छह महीने से चाचा-भतीजे के बीच विवाद चल रहा था।
घायलों की पहचान गजेंद्र कुमार(35) और सिंटू कुमार(38) के तौर पर हुई है। गजेंद्र को दाहिने हाथ और सिंटू को कमर में गोली लगी है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव की है।
गजेंद्र ने बताया कि पिछले साल 25 दिसंबर को मां की मौत हो गई थी। उसके बाद से भाभी लीलावती देवी और भतीजे संजीत, सुजीत परेशान कर रहे हैं। जमीन में हिस्सा मांग रहे हैं। ये लोग अक्सर मेरे साथ मारपीट भी करते हैं। मंगलवार को इसी विवाद में संजीत ने मारपीट की थी। गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया था। उसने जान से मारने की धमकी दी थी।
ऑपरेशन करके बुलेट निकालने वाले डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि बुलेट निकाल दिया गया है। दोनों मरीज की हालत फिलहाल ठीक है। अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। घबराने की कोई बात नहीं है।
नारायणपुर थाना के दरोगा अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह देवर-भाभी में झगड़ा हुआ था। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया था। कुछ देर बाद सूचना मिली को दो लोगों को गोली मार दी गई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

