Crime News: चौरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाबूबांध, ढिबरा टोला में छापेमारी करते हुए भोजपुर पुलिस ने तीन देसी कट्टा बरामद किया है। इसे लेकर मकान मालिक सत्यानंद सिंह और उसके बेटे दीपक सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि नामजद आरोपित पिता व बेटा की तलाश जारी है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबूबांध, ढिबरा टोला निवासी सत्यानंद सिंह अपने घर में अवैध हथियार को छुपा कर रखा है, जो किसी घटना को अंजाम देने वाला है।
सूचना के आधार पर टीम गठित कर रात में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देख गृहस्वामी और उसका बेटे समेत अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान पीछा भी किया गया। लेकिन,अंधेरा होने के कारण बदमाश नहीं पकड़े जा सके।
तलाशी लिए जाने पर भूसा के घर के छज्जा पर पीला रंग के पन्नी में छुपा कर रखा गया 315 बोर का तीन देसी पिस्तोल बरामद किया गया। इसे लेकर एसआई नुमान अली शौकत के बयान पर दोनों पिता व बेटा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मई के महीने महीने में बीस दिनों के अंदर करीब एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद कर चुकी है। इसे लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

