Crime News: भोजपुर के तियर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी सात माह के बेटे को लेकर घर से फरार हो गया। मायके पक्ष ने बाइक के लिए हत्या का आरोप लगाया है। घटना अंगरुआ गांव की है।
मृतका की पहचान नारायणपुर के चासी गांव निवासी राजकुमार सिंह की बेटी सुलेखा कुमारी(26) के तौर पर हुई है। पिता राजकुमार सिंह और चाचा जोगिंदर सिंह ने बताया कि 8 साल पहले विकास यादव से बेटी की शादी हुई थी। शादी के 3 साल बाद सड़क हादसे में विकास मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों परिवार के रजामंदी से 2023 में सुलेखा की शादी उसके देवर मुकेश से कर दी गई थी। शादी के बाद से ही बाइक मांग रहा था।
मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है।


 
			 
			 
			 
			