फटाफट

Crime News: किसान की गोली मार हत्या करने वाला अपराधी गिरफ़्तार, वीडियो जारी कर स्वीकारी थी हत्या की बात

Crime News: भोजपुर में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद अपराध रुक नहीं रहा। गुरुवार को बदमाशों ने एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी विशाल ने वीडियो जारी कर हत्या की बात स्वीकार की । साथ ही गाली देते हुए कहा कि “शिवपूजन एक ही गोली में सांस छोड़ देलन”। ये वीडियो अपराधियों के बढ़े मनोबल को दिखा रहा है।

हालाँकि, पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद हुआ है। घटना बहरोनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज के निर्देश पर जांच के लिए डीआइयू टीम को लगाया गया। आरोपी विशाल राय ट्रेन पकड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। इस बीच बिहिया स्टेशन से टीम ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी ने मृतक के बेटे मुकेश को बाहर से आने के लिए कहा है। मुकेश को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा भी टिकट कटा हुआ है। जितना जल्दी आओगे,उतना जल्दी जाओगे। पूछ रहे को की पिता को किसने गोली मारा है। तुम्हारा पाहुन विशाल राय ने मारा है..जाओ जिसको बताना है उसको बताओ। जब भेंट करना चाहते हो, उतना भेंट कर लेना ।

मामला बहरोनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव का है। मृत किसान को गोली पीछे पीठ में लगी है। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

मृत किसान बहरोनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव वार्ड नंबर-4 निवासी स्व भोला राय के बेटे शिवपूजन राय (65) है। मृतक के नाती नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि तीन साल पहले गांव के रहने वाले श्रीराम राय के बेटा प्रिंस अपने बाइक से कही जा रहा था। इसी बीच मेरे मामा अभिषेक राय को कीचड़ पड़ गया था। इसके बाद मामा अभिषेक ने कहा कि गाड़ी धीरे चलाओ,इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक झोंक होने के बाद प्रिंस ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अभिषेक राय की पिटाई कर दी गई थी।