Site icon Ara Live

Crime News: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गाड़ी संख्या 63219 में पकड़ा गया मोबाइल चोर, घटनाओं को रोकने के लिए चल रही मुहिम

Crime News: ट्रेन में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आरा आरपीएफ के द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 63219 में जाँच चल रही थी। जिसमें शक होने पर आरपीएफ ने एक संदिग्ध को रोका और पूछताछ में वो मोबाइल चोर निकला।

यह अभियान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ प्रकाश कुमार के आदेशानुसार चलाया जा रहा है। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निरीक्षक प्रभारी आरा दीपक कुमार के निर्देशन में आरा आरपीएफ के द्वारा आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के दौरान गाड़ी संख्या 63219 में चढ़नेवाले यात्रियों की भीड़ से एक व्यक्ति को निकल कर तेज गति में निकलते देखा गया। रोकने पर वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जो चोरी का निकला।

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद पाचू , ग्राम अनाइठ जिला भोजपुर बताया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी आरा को सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version