Site icon Ara Live

Crime News: आरा लाया गया हिस्ट्रीशीटर बूटन चौधरी, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल

Crime News: महाराष्ट्र में गिरफ्तार भोजपुर के इनामी हिस्ट्रीशीटर बूटन चौधरी को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरा लाया गया. कोर्ट में प्रस्तुत किये जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात बूटन चौधरी उर्फ हरेंद्र चौधरी को 18 अगस्त को बिहार एसटीएफ द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले के बसई बेस्ट, पेलहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. पटना एसटीएफ की ओर से बुधवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. एसटीएफ की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि प्रतिबंधित हथियार एके 47 एवं अन्य आग्नेयास्त्र रखने, हत्या एवं हत्या के प्रयास मामले में वांछित दो लाख के इनामी बूटन चौधरी को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से 18 अगस्त को पालघर जिले के वसई बेस्ट, पेलहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. बूटन चौधरी की निशानदेही पर उसके सबसे विश्वस्त साथी बेलाउर गांव निवासी सुरेश सिंह उर्फ सुरेश राय उर्फ रइया को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसी की निशानदेही पर हत्या के प्रयास के आरोपित उसी गांव के सुमित चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ की प्रेस रिलीज अनुसार, बूटन चौधरी के खिलाफ भोजपुर, पटना और वैशाली जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित 14 केस दर्ज हैं. ज्ञात हो कि इसी साल छह अप्रैल की रात एसटीएफ की छापेमारी के दौरान बेलाउर गांव निवासी बूटन चौधरी के घर से प्रतिबंधित एके 47, एके 47 राइफल, 43 जिंदा कारतूस, चार मैगजीन, इंसास राइफल के दो मैगजीन और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये थे. हालांकि तब बूटन चौधरी पकड़ में नहीं आ सका था. लेकिन उसके भाई को गिरफ्तार किया गया था. बूटन चौधरी 2023 में बेलाउर गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार गुप्ता की हत्या और मार्च 2024 उनके बेटे आयुष कुमार गुप्ता को गोली मारने में भी नामजद आरोपित है.

Exit mobile version