Site icon Ara Live

Crime News: अवैध हथियार व कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ़्तार, बहोरनपुर पुलिस ने पकड़ा

Crime News: बहोरनपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास एक देसी रिवाल्वर, नौ कारतूस, दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद की। गिरफ्तार तीनों आरोपित हथियार खरीद-बिक्री का कार्य करते थे।

पुलिस ने दो युवकों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गौरा बाजार एवं तीसरे की गिरफ्तारी सहार थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर गांव से मंगलवार की रात की। गिरफ्तार युवकों में बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी नन्हक यादव का पुत्र अरविंद यादव, उसी गांव के निवासी रमेश यादव का पुत्र गुड्डू कुमार एवं सहार थाना क्षेत्र के मुदफ्फरपुर गांव निवासी सकलदीप सिंह का पुत्र अमरेंद्र सिंह है। इधर, बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी हथियार एवं कारतूस के साथ जानेवाले हैं।

सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस द्वारा गौरा बाजार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान गुड्डू कुमार एवं अरविंद यादव पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने दोनों को खदेड़कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी रिवाल्वर, नौ कारतूस, दो मोबाइल तथा एक बाइक बरामद की। पूछताछ के दौरान गुड्डू कुमार एवं अरविंद यादव द्वारा अहम जानकारी दी। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सहार के मुदफ्फरपुर निवासी अमरेंद्र सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार कर किया गया। बताया जाता है कि अमरेंद्र सिंह ने ही दोनों को हथियार व कारतूस बेचा था। इसके पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार तीनों के खिलाफ बहोरनपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि गिरफ्तार सहार के मुदफ्फरपुर निवासी अमरेंद्र सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है।

Exit mobile version